नवलगढभाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी के नेतृत्व में वार्ड न 30 में गंदे पानी की समस्या व सड़क नाली की उपेक्षा को लेकर उपखंड अधिकारी नवलगढ को ज्ञापन सौपा जिसके अंतर्गत वार्डवासियों ने नगरपालिका द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने की बात कही और आजादी के बाद से अब तक इस गली की सुध किसी ने नही ली ना नालियां बनी घर के गंदे पानी की निकासी के लिए भी सभी वाशिंदों ने अपने खर्चे पर कुइयां बनवा रखी है, बारिश के दिनों में गली में स्थिति बालाजी के मंदिर में भी पानी घुस जाता है सुध ना लेने के कारण जगह जगह अतिक्रमण हो रहा है इसके लिए विगत छः माह से नगरपालिका प्रशासन को अवगत करवाया गया लेकिन किसी प्रकार की सुध नही ली गई अब यदि इस समस्या का स्थायी समाधान नही किया जाता है तो वार्डवासियों को विवश होकर आंदोलन की राह पकड़नी होगी । इस पर उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालो में युवा कार्यकर्ता अनूप सैनी, बजरंग लाल जांगिड़, तजलिम बिसायती, रविन्द्र कुमार, रामशरूप जांगिड़, मुकेश कुमार, राकेश जांगिड़, मो राशिद लीलगर, सुवालाल जांगिड़, सुभाष चंद्र जांगिड़, सुरेन्द्र कुमार, मो अबयाश काजी, अजय सैनी ,विकास जांगिड़ आदि मौजूद रहे ।

0 टिप्पणियाँ