Breaking News

6/recent/ticker-posts

*उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन* *ग्राम पंचायत नरोदडा में नरेगा में हो रहे घोर फर्जीवाडे की तथ्यात्मक जाँच करवाकर दोषियों से वसूली करने की माँग।*लक्ष्मणगढ़ । उपखंड के ग्रामपंचायत नरोदडा में रोजगार के साधन नरेगा में हो रहे खुले भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधी ज्ञापन दिया गया। कल ग्रामीणों ने मौके पर एकत्रित होकर प्रशासन को सूचित किया,लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी ने नहीं पहुंचने पर आज ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मनरेगा के तहत एक सड़क होलाना जोहड़ा से जीता राम ख्यालिया के खेत तक बनी 1 किमी सड़क का गत दो माह से ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी मस्टरोल भरकर भुगतान उठाया जा रहा है,जबकि सड़क पूर्व में ही बन चुकी है।इस मस्टरोल में अधिकांश मजदूर सरपंच के परिवार एवं चहेते लोग हैं, जो न तो काम पर जाते हैं, और न ही कार्य स्थल पर आते हैं। उक्त ग्रेवल सड़क का काम दिसंबर 2019 में ही पूर्ण हो गया था,जबकि मई 2020 से इसी सड़क के एवज में दुबारा भुगतान उठाया जा रहा है। गत माह 60 लोगों का प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान उठाया गया था,जबकि जुलाई में 40 लोगों का प्रतिदिन फर्जी मस्टरोल चल रहा है। जो मजदूर नियमित काम पर जाते हैं, उन्हें कम मजदूरी मिलती है एवं नहीं जाने वालों को पूरी मजदूरी मिल रही है। आज पूर्व सरपंच मघाराम ख्यालिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर जाँच कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो जन आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर अमृत ख्यालिया, एडवोकेट राजेश शिवरान,श्रवण,सचिन,बिनोद शर्मा ,रामनिवास, नौरंग राम, रामस्वरूप, घीसाराम, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ