Breaking News

6/recent/ticker-posts

*कोरोना जन जागरूकता रैली का आयोजन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा*लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा आज कोरोना बचाव के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली ट्रस्ट के कार्यालय मंडी गेट से शुरू हो कर नाहरसिंह पार्क बावड़ी गेट पोदार गेट मुख्य बाजार होते हुए नानसा गेट से वापस मंडी गेट तक निकाली रैली में पदाधिकारियों ने *मास्क लगाओ कोरोना भगाओ* *हम सब ने ये ठाना है कोंरोना भगाना है* *जन जन को समझाना कोरोना से बचाना है* आदि नारे लगाए *तहसील प्रभारी विशाल पंडित* ने इस मौके पर कहा कि ट्रस्ट द्वारा इससे पहले सरकारी अधिकारियों से पोस्टर विमोचन करवा कर वहीं कार्यालय में पोस्टर लगाया गया इसके बाद वार्ड वाइज पोस्टर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया इसी तरह आज कोरोना जागरूकता रैली निकाल कर बचाव के उपाय लिखे पोस्टर दुकानों पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया *ट्रस्ट सलाहकार डॉ विकास सैनी* ने सभी को बताया कि ट्रस्ट द्वारा जबसे कोरोना शुरू हुआ है तबसे ट्रस्ट द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है*अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया* ने कहा कि रैली का उद्देश्य आमजन में जन जाग्रति लाना था आज के इस कदम की व्यापारियों ने आम जन ने सराहना की अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को एवं आम जन को धन्यवाद दिया *मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत* ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इसी तरह जागरूकता को सब जगह फैलाया एवं रैली के माध्यम से जनता को जगाया इस रैली में ट्रस्ट उप तहसील प्रभारी मुकेश शर्मा धर्मेंद्र गढ़वाल सचिव मयंक सिंह चौहान मंत्री अनुज शर्मा ग्रामीण प्रभारी धर्मेंद्र ओला वार्ड प्रभारी लोकेश नायक दिलीप कुमावत लक्की डीडवानिया विकास पूनिया धीरज शर्मा दिलीप कुमार लक्ष्मीकांत शर्मा कमल दायमा वार्ड सदस्य रवि नायक प्रमोद माहिच रामू नायक अनिल अस्वाल पंकज चेजारा गौतम पारीक विकास कुमावत आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ