Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढभाजपा नगर मण्डल उपाध्यक्ष श्याम सिंह तंवर ने बताया नगरमण्डल नवलगढ द्वारा वर्मा गेस्ट हाउस में आगामी पालिका चुनावो को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई साथ ही नवनियुक्त भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा व सरपंच फोरम के नव निर्वाचित सरपंच भंवरसिंह धींवा का अभिनन्दन कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की रूप में जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच फोरम के नव निर्वाचित अध्यक्ष टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, मोहनवाड़ी सरपंच मदनलाल सिंह शेखावत, पहाड़िला सरपंच ताराचंद सैनी, गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, बागोरिया सरपंच राजेन्द्र कुमार सैनी, किसान मो प्रदेश का का सदस्य फूलचन्द सैनी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूडिवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, बसावा मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, कारी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कर्णावत, चेलासी मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सैनी रहे । कार्यक्रम का संचालन मण्डल मंत्री तरुण मिन्तर ने किया । सभी मंचस्थ अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवनल से की । इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा व सरपंच फोरम के नव निर्वाचित अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निखिल मारोठिया के नेतृत्व हर्षवर्धन शर्मा, पुनीत बील, यश वर्धन मिश्रा, निर्मल अग्रवाल ने योगेन्द्र मिश्रा को साफा पहनाया और तलवार भेंट की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सरपंच फोरम के अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा ने सभी का अभिनन्दन किये जाने पर आभार जताया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अपील की आगामी चुनावो में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़े , मेरे लायक कभी भी आवश्यकता हो मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा । किसान मो प्रदेश का का सदस्य फूलचन्द सैनी ने इस अवसर पर मिश्रा व धींवा को बधाई दी साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया भाजपा वो पार्टी है जो हमेशा जनता के बीच कार्य करती है और पालिका चुनावों को लेकर हमे जनता के बीच मे काम करना होगा । किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल ने कहा हम सभी को बड़े मन के साथ चुनाव लड़ना होगा लोकसभा चुनावों में हमने बढ़त ली और वही बढ़त जारी रखनी है । बसावा मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम सभी कार्यकर्ता मन से लगेंगे तो निश्चित रूप से पालिका ओर पंचायत दोनों में कमल खिलाएंगे । कारी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र कर्णावत ने कहा कि इस चुनाव में हमे एक जुटता का परिचय देना होगा । चेलासी मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सैनी ने कहा अभी पालिका चुनाव से पहले हम सभी को रचनात्मकता काम और केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाना होगा । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने नव निर्वाचित सरपंच फोरम अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा को बधाई दी साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान दिए जाने पर आभार जताया, मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वैश्विक माहमारी के बाद यह पहली बैठक है जिसमे हम सभी का आपस मे मिल पाना सुखद है । उन्होंने सभी मण्डल अध्यक्षो व कार्यकर्ताओं का आभार जताया कि कोरोना के समय जिस प्रकार से हर कार्यकर्ता ने आमजन से लेकर पशु पक्षियों की भी व्यवस्था हर मण्डल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की वह अतुलनीय है जनता ने इसे महसूस भी किया है कार्यकर्ताओ ने जनता रसोई, जनता परिंडा, राशन किट, दवाई व्यवस्था, मास्क वितरण जैसे हर कार्य मे जनता को नारायण मानकर हमने योद्धा के रूप में कार्य किया इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है । उन्होंने पालिका चुनावों पर कहा कि अब किसी भी समय चुनावी रणभेरी बज सकती है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर जनता के बीच जाना होगा केन्द्र की लाभकारी योजनाओं को लेकर आमजनता के बीच जाए साथ ही पिछले पाँच सालों में नवलगढ शहर में जिस प्रकार से भेदभाव पूर्ण नीति के साथ वार्डो में काम हुए चाहे वह सीवरेज हो सड़को की दुर्दशा हो आम जनता चुप है लेकिन समझदार है । हमने कभी भी नवलगढ़वासीयो के हित की बात ना होने पर हमेशा विरोध जताया चाहे सीवरेज के नाम पर ठेकेदारी हो , जल भराव की समस्या हो या अन्य समस्याये हमने पुरजोर विरोध किया लेकिन पालिका आंखे मूंद कर बैठी रही अब सही आ गया कि हम इन सभी मुद्दों को लेकर आमजनता के बीच मे जाए , इसके लिए प्रत्येक वार्ड में संयोजक व सह संयोजक जल्द ही नियुक्त किये जायेंगे । अध्यक्षीय सम्बोधन में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी ने सभी का आभार जताया और आगामी चुनावों को लेकर वार्डो में जल्द ही संयोजको के माध्यम से सम्पर्क अभियान चलाने की बात कही । इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी पालिका चुनावो को लेकर अपने सुझाव दिए । बैठक में पार्षद हितेश थोरी, पूर्व सहवृत सदस्य रतनलाल कुमावत, ओबीसी मो विनीत कुमावत,पूर्व पार्षद बाबूलाल रोलन, बूथ संयोजक महेंद्र कुमार भुदेका, बूथ संयोजक विशाल पण्डित,अल्पसंख्यक मो जिलामंत्री नदीम भाटी, अल्पसंख्यक मो अध्यक्ष इमरान खान, विनोद कुमार सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, तेजपाल स्वामी, चंद्रप्रकाश सैनी, राकेश स्वामी, आयुष सैनी, बूथ संयोजक शायर असवाल, डा.विकास सैनी, श्रवण चौहान, सँकल्प सिद्धि अभियान संयोजक धर्मेन्द्र गढ़वाल, विक्रम सिंह रामदेवरा, बूथ संयोजक दिनेश कुमावत, करण सिंह धीरज शर्मा, विमल कुमावत, धर्मेन्द्र ओला, अजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ