BIG BREAKING : कानपुर*_रिपोर्ट:-स्वप्निल सक्सेना_एनकाउंटर में *मारा गया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे*पुलिस के अनुसार- "कानपुर के पास पलटी एसटीएफ की गाड़ी, तभी विकास ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की""पुलिस ने भी जवाब में चलाई गोलियां, विकास के सीने और कमर में लगी""घायल विकास दुबे को अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित"पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मियों के भी चोटिल होने की सूचना2जुलाई को 8पुलिसकर्मियों की मौत से शुरु हुए प्रकरण का हुआ फिल्मी अंतइस बीच विकास के करीबी 5जनों की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौतहालांकि कल विकास की गिरफ्तारी के बाद से ही लग रहा था विकास के एनकाउंटर का अंदेशा*आमजन में बड़ा सवाल : कल उज्जैन में आत्मसमर्पण करने वाला विकास दुबे क्या सच में पिस्टल छीनकर भागा?*
0 टिप्पणियाँ