प्रसिद्ध उद्योगपति दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीकांति कुमार आर पोदार के निधन पर पं. सूरजभान पुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन कलाम कोचिंग में हुआ
नवलगढ़ में दिनांक 25.10.2021 शाम चार बजे किया गया। जिसमें नगर के गण्यमान्य एवं लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तियों में नगर पालिका नवलगढ़ के उपाध्यक्ष श्री कैलाश चोटिया, डॉ अनिल शर्मा, पूर्व अभियंता बी. एल. जाँगिड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश यादव, मेज़र डी पी शर्मा, पोदार कॉलेज उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सैनी, प्रो. विद्याधर शर्मा, डॉ जगदीश कड़वासरा, श्रीजनार्दन घोड़ेला, श्री मुरली मनोहर चोबदार, श्री सत्यनारायण पोस्टमास्टर, श्री अवधेश कुमार पालीवाल, पत्रकार श्री राजकुमार शर्मा, श्री मनोज गुर्जर, विजेन्द्र झाझडिया, श्री राकेश नायक एवं शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री रविन्द्र पुरोहित, श्री कैलाश चोटिया, डॉ राजेश यादव, बी.एल. जांगिड़, मेज़र डी.पी. शर्मा, डॉ जगदीश कड़वासरा, मुरली मनोहर चोबदार आदि ने स्वर्गीय कांतिकुमार पोदार के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कांतिकुमार पोदार एक महान् व्यक्ति थे। जिन्होंने शिक्षा जगत में अतुलनीय कीर्तिमान स्थापित किया। नवलगढ़वासी उन्हें सदैव याद करते रहेंगे। सभी ने यह प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारजन को ईश्वर इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ