65 वीं जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
19 वर्षीय छात्र वर्ग में न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाउ ने टैगोर पब्लिक स्कूल गुढा को 16-12 से हराया
डूण्डलोद! 65 वीं जिला स्तरीय बास्केटबाल (17 एवं 19 आयुवर्ग छात्र/छात्राएँ) प्रतियोगिता का सोमवार प्रातः डूण्डलोद विद्यापीठ के बलरिया गांव स्थित सेठ डीपी गोयनका एवं पाना देवी गोयनका स्मृति खेल मैदान पर शुभारंभ हुआ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह में डीवीपी के मुख्य सलाहकार रमाकांत शर्मा की अध्यक्षता में संयोजक चयन समिति सदस्य डॉ. सुशील यादव, गीता जानू बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच 19 वर्षीय छात्र वर्ग में न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाउ ने टैगोर पब्लिक स्कूल गुढा गौडजी को 16-12 से हराया। इससे पूर्व अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली तथा गु्रप कप्तान अजय सिंह ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। डीवीपी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्राचार्य सतीशचन्द्र कर्नाटक ने स्वागत भाषण दिया। संस्था सचिव मुकेश पारीक, संयुक्त सचिव सीताराम जीगनर, एवं प्रबंध समिति के सदस्य हुसैन खान, एवं महेश कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सुभाषचन्द्र भूत, डीवीपी कोच रामकरण सिंह, शारीरिक शिक्षक विकास भार्गव, एनसीसी अधिकारी सुरेन्द्र बीका, करूणा शर्मा, प्रीतम, संदीप, विनोद शर्मा सहित बडी सख्यां में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक रामगोपाल ने किया। प्रतियोगिता में झुन्झुनूं जिले की छात्र/छात्राओं की कुल 30 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 28 अक्टूबर को होगा। उद्घाटन सत्र में आयोजित मार्च पास्ट प्रतियोगिता में मेजबान डूण्डलोद विद्यापीठ के दल ने पहला एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गुढा गौडजी दल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ