खिरोड़ नवलगढ़ क्षेत्र के निकटवर्ती बसावा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 148 में महिलाओं ने भारतीय संस्कृति की परंपराओं अखंड सौभाग्य का महापर्व करवा चौथ का व्रत रखा। सभी महिलाओं ने करवा चौथ की कथा कहानी एक साथ में सुनी । तथा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सौभाग्यवती महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया । महिलाओं ने पूजन की थाली को सुसज्जित तरीके से सजाया। तथा अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र, स्वास्थ्यवर्धक की कामना की। इस प्रकार की व्यवस्था देख कर के सभी ने महिलाओं को सराया।
इस मौके पर सरोज देवी सुमन देवी सोनू देवी रजनी देवी गुंजन देवी संगीता देवी मंजू देवी अमिता देवी आदि महिलाएं मौजूद रही । इस कार्यक्रम की देखरेख बसावा आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 148 कि सरोज देवी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। खिरोड़ से राकेश स्वामी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ