65 वीं जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
17 वर्षीय छात्रा वर्ग में डूण्डलोद विद्यापीठ और छात्र वर्ग में टोडी गुढा रहे विजेता
डीवीपी की टीना चौधरी और अजय सिंह रहे बेस्ट अटेकर
डूण्डलोद! डूण्डलोद विद्यापीठ के बलरिया गांव स्थित सेठ डीपी गोयनका एवं पाना देवी गोयनका स्मृति खेल मैदान पर चल रही 65वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 आयु वर्ग छात्र-छात्रा वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने की तथा वॉलीबाल के राष्ट्रीय कोच आर पी टेलर समारोह के मुख्य अतिथि थे। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में मेजबान डूण्डलोद विद्यापीठ विजेता रही जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कारी दूसरे स्थान पर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ढोवो की ढाणी तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में आईबीएन टोडी गुढा विजेता रही तथा मेजबान डूण्डलोद विद्यापीठ उपविजेता रही। इण्डियन पब्लिक स्कूल झुन्झुनूं तीसरे स्थान पर रहे। 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय देवरोड विजेता एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कारी उपविजेता रही। कुमावास की टीम तीसरे स्थान पर रही। 19 वर्षीय छात्र वर्ग में आदर्श पब्लिक स्कूल हमीनपुर विजेता तथा वैदिक स्कूल बनगौठडी उपविजेता रही। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कोलसिया तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में डीवीपी की टीना चौधरी एवं छात्र वर्ग में डीवीपी के ही अजय सिंह बेस्ट अटेकर रहे जबकि 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में देवरोड की एकता एवं छात्र वर्ग में हमीनपुर के रोहित बेस्ट अटेकर रहे इसी तरह 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में धोलाखेडा की सुमन एवं छात्र वर्ग में टोडी गुढा के कैलाश बेस्ट शटर रहे। 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में देवरोड की नीतू एवं छात्र वर्ग में बनगोठडी के पुनित बेस्ट शटर रहे। विजेता टीमें एवं खिलाडियों को अतिथियों ने ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र एव ंप्रतीक चिहृ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयन समिति के संयोजन जयंसिंह धनकड, राजवीर सिंह एवं नाहरसिंह सहित निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्राचार्य सतीशचन्द्र कर्नाटक ने स्वागत भाषण दिया। संस्था सचिव मुकश्ेा पारीक, संयुक्त सचिव सीताराम जीनगर एवं हुसैन खान ने अतिथियों का स्वागत किया। सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक रामगोपाल ने कार्यक्रम का संचालन किया प्रतियोगिता में जिले भर की 96 टीमों के एक हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ