Breaking News

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय 65 वीं बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न‘‘खेलों का विकास करना सबकी साझा जिम्मेदारी‘ "Development of sports is the common responsibility of all"

जिला स्तरीय 65 वीं बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
‘‘खेलों का विकास करना सबकी साझा जिम्मेदारी‘‘
डूण्डलोद! बास्केटबाल के राष्ट्रीय खिलाडी एवं सीकर के उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल ने कहा कि खेलों का सर्वागीण विकास करना हम सब की साझा जिम्मेदारी है। धायल स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ के बलरिया स्थित सेठ डीपी गोयनका एवं पाना देवी गोयनका स्मृति खेल मैदान में सम्पन्न हुई 17 एवं 19 आयु वर्ग छात्र-छात्रा जिला स्तरीय 65वीं बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की बहुत प्रतिभाए छिपी हुई है जिन्हे प्रोत्साहित करने के लिए  खेल सम्बन्धी उचित संसाधन उपलब्ध कराये जाने चाहिए समारोह को अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए बास्केटबाल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी रहे दर्शन सिंह कुल्हरी ने कहा कि मीडिया को क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का भी बराबर प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों से जुडे खिलाडियों का भी मनोबल बढे। बास्केटबाल के राष्ट्रीय खिलाडी रहे इन्दर सिंह  एव चयन समिति संयोजक डॉ. सुशील यादव एवं गीता जानू बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। 19वर्षीय छात्र वर्ग में अजाडी कला के नरेश कुमार, छात्रा वर्ग में टेगोर पब्लिक स्कूल गुढा गौडजी की रीताश्री, 17वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गुढा गौडजी के साहिल एवं छात्रा वर्ग में टेगोर पब्लिक स्कूल गुढा गोडजी की प्रिया को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमों, सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों एवं निर्णायको ंको ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह् देकर सम्मानित किया। डीवीपी के कोच रामकरण सिंह, शारीरिक शिक्षक विकास भार्गव, ललित दहिया, एनसीसी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बीका, महेश सैनी प्रतियोगिता का सफल संचालन करने वाले सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक रामगोपाल मील को सराहनीय सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अतिथितयों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह  का शुभारंभ किया। डीवीपी के प्राचार्य सतीशचन्द्र कर्नाटक  ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दियाा। संस्था सचिव मुकेश पारीक, संयुक्त सचिव सीताराम जीनगर एवं प्रबन्ध समिति के हुसैन खान एवं महेश कुमार भूत ने अतिथियों का स्वगात किया। चार दिन चली प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमों के 297 खिलाडियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ