Breaking News

6/recent/ticker-posts

चूरू में स्थित ऐतिहासिक होली धोरे पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे का प्रयास Historic Holi Dhore located in Churu

चूरू में स्थित ऐतिहासिक होली धोरे पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे का प्रयास कर चूरू के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास... 

विरोध में भाजपा एवं जन चेतना मंच द्वारा जिला कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन।

भारतीय जनता पार्टी व जन चेतना समिति चूरू द्वारा वार्ड नंबर 29 में स्थित चूरू के प्राचीन होलिधोरा भूमि पर भूमाफियाओ द्वारा गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर चूरू की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ कर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी एवं जन चेतना समिति चूरू द्वारा  जिला कैलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस होली धोरा भूमि पर चूरू के स्थापना के समय से ही होलिका दहन कार्यक्रम किया जा रहा है औऱ चूरू के लोगो के लिए ये आस्था का प्रतीक है परन्तु कुछ समय से भू माफियाओं की इस जमीन पर कुदृष्टि पड़ी हुई है और पिछली रात को उन्होंने इस जमीन पर जबरन कब्जे का प्रयास किया था और इसके चारों ओर लगी  पट्टीयों को भी उखाड़ डाला था जिसको लेकर लोगो मे भारी गुस्सा व आक्रोश है।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया था और इसका वाद माननीय सीजीएम कोर्ट में भी लंबित चल रहा है।

आपको बता दें कि स्थानीय विधायक कोष से भी इस भूमि के विकास हेतु राशि स्वीकृत की गई थी परन्तु नगर परिषद की स्वीकृति नही मिलने से  उसमें किसी प्रकार का विकास नहीं हो पाया था।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस होलिधोरा जमीन से उखाड़ी गई पट्टीयों को पूर्व की भांति पुनः रोपा जाए तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को साथ लेकर होलिधोरा की उक्त जमीन से उखाड़ी गई पट्टियों को वे स्वयं रोपेंगे और किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.वासुदेव चावला ने कहा कि चूरू सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है परन्तु कुछ समय से कुछ लोग चूरू की सांप्रदायिक एकता के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया पर आरोप लगाया कि वे चूरू का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं और भू माफिया को सरंक्षण दे रहे हैं जिससे भूमाफिया चूरू की इन ऐतिहासिक धरोहरों को कब्जाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा यह एक ऐसा ऐतिहासिक स्थल है जहां पर चूरू की स्थापना के समय से ही होलिका दहन का कार्यक्रम चलता रहा है यहां चूरू के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है कुछ लोग उन लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं उन्होंने नगर परिषद चेयरमैन पायल सैनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नगर परिषद को भ्र्ष्टाचार  का अड्डा बना दिया है और इससे चूरू के लोग त्रस्त है।  

इस अवसर पर जन चेतना समिति चूरू के एडवोकेट नरेंद्र शर्मा,छगन लाल प्रजापत भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत पूर्व उपसभापति अनवर थीम पार्षद भागीरथ सैनी पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालान मंडल महामंत्री सुनींल खटीक,सुनींल टकनेट मनोज सैनी श्री राम पीपलवा प्रकाश नायक सचिन जांगिड़ कैलाश शर्मा मुकेश प्रजापत सोहन सहारण मनीष हारीत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ