आज 15 जुलाई 2020 को नवलगढ़ स्थित नानसा के व्यापारियों ने गत 5 -6 महीनों से बिजली बिलों में स्थाई शुल्कों और अन्य शुल्कों में मनमर्जी से राशि बढ़ाए जाने के विरोध में, बिजली के बिलों को फ़ाड़ कर और सरकार का पुलता जलाकर राजस्थान सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश वयक्त किया गया,
साथ ही एस.डी. एम. साहब, नवलगढ़ के मार्फत जिला कलेक्टर,झुंझुनूं को और विद्युत विभाग के ए.ई.एन साहब को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे बिजली बिल की तारीख को बढ़ाने,अन्य शुल्क और स्थाई शुल्क में उचित संशोधन करने की मांग की गई,अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा,, इस मौके पर चक्रपाणि मिश्रा,कमल किशोर पंवार,राजाराम पेडे वाला, रितेश सर्राफ,मुकेश सोनी,राजेन्द्र सिंह कारी,विमल सोनी,मक्खन सोनी,,कुलदीप पंवार, जितेंद्र सैनी,प्यारेलाल जाट,सम्पत पंवार,गणेश सोनी,कैलाश चावला,रणजीत सोनी,कमल पेडेवाला,श्रीपाल सैनी,नवल मराठा और रणजीत सोनी समेत काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ