Breaking News

6/recent/ticker-posts

31दिन से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज पिछले कई दिनों से घेर का मंदिर में चल रहे शिविर समापन हुआ


31 दिन से निरंतर जारी योग शिक्षा शिविर लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा 31दिन  से योग शिविर का  आयोजन किया जा रहा है आज पिछले कई दिनों से घेर का मंदिर में चल रहे  शिविर समापन हुआ इसी लिए आज मंदिर की सीढियों पर योग किया   जिसमें योग शिक्षक डॉ विकास सैनी ने योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसन जैसे कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी आदि योगिक क्रियाएं की   इस मौके पर तहसील प्रभारी विशाल पंडित अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप प्रभारी मुकेश शर्मा कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा मंत्री अनुज शर्मा  पंकज चेजारा आदि ने योग प्राणायाम किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ