Breaking News

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया Constitution Day was celebrated under the joint aegis of National Service Scheme (NSS)

राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया
नवलगढ़ (सुभाष चन्द्र चौबदार) श्रीनवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इकाई प्रभारी सुश्री सुमन सैनी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रममहाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनिल कुमार सैनी, प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे खूबसूरत संविधान है जिसे समय और परिस्थितियों के अनुसार ढाला जाता है तभी आज भी संविधान की प्रासंगिकता बनी हुई है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.महिपाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी दी। बीए सेमेस्टर प्रथम की छात्रा कविता कुमारी ने भारतीय प्रस्तावना का वाचन किया.अंत में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व छात्राओं को संविधान के पालन की शपथ भी दिलाई. इकाई प्रभारी प्रो जस्सा सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ