राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने जिला कलेक्टर श्री रामावतार जी मीणा से मिलकर उन्हें झुंझुनूं शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण हेतु निवेदन किया। इस दौरान मीणा जी को शहर की बिजली व्यवस्था, मेडिकल कॉलेज के लिए दूसरा रास्ता खोलने, खेल यूर्निवसिटी खुलवाने, जिला मुख्यालय पर दो या तीन एईन ऑफिस खोलने, शहर में पानी निकासी की समस्या के समाधान, शहर में अंडर ग्राउण्ड बिजली लाईन डालने, सिवरेज लाईन को कम्पलीट करवाने, रिको औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज व बिजली अंडर ग्राउण्ड करवाने, शौर्य उद्यान के नवीनीकरण, बी.डी.के. अस्पताल का 2 नम्बर रोड़ पर रास्ता खोलने व अपग्रेड करने, जिला मुख्यालय से जयपुर को जाने वाली रोड़ पर रेल्वे ओवरब्रिज का काम पूरा करवाने, नगरपरिषद परिसर में ऑडिटोरियम का कार्य पूरा करने, शहर के सभी सर्किल का रखरखाव करवाने, यमुना नहर का पानी झुंझुनूं को उपलब्ध करवाने, जिला मुख्यालय की टूटी हुए सड़कों को सही करवाने, जलदाय विभाग कार्यालय के नव-निर्माण, सुल्ताना कस्बे में कॉलेज शुरू करवाने, जिला मुख्यालय के दोनों कॉलेज में उर्दू विषय शुरू करवाने व जिला मुख्यालय के चारों ओर रिंग रोड़ बनाने आदि कार्यों व समस्याओं से अवगत करवाया गया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि श्री रामावतार मीणा जी जल्द से जल्द शहर की समस्याओं का समाधान करके आमजन को राहत प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ