Breaking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग शिविर में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से सेवाएं दी गई Services were provided by Lok Seva Gyan Mandir Trust in the disabled camp.

फतेहपुर शेखावाटी राजकीय प्रवेशसिका संस्कृत विद्यालय राजकीय सभागार में लगा सरकारी योजनाएं जन-जन तक के लिए शिविर

हमे चाहिए खुशहाली' अभियान के अंतर्गत ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने सरकारी योजनाएं जन-जन तक शिविर में  80 लोग हुए लाभान्वित

 
दिव्यांग शिविर में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से  सेवाएं दी गई ।
समाज कल्याण विभाग के रूपाराम जी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधवा महिलाओं के लिए संचालित अधिकांश योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाईन माध्यम से होता है, इसलिए योजनाओं के लिए लाभ प्राप्त करने हेतु पालनहार में वह कन्यादान योजना में रजिस्ट्रेशन करना अत्यंत आवश्यक है।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी राजकुमार सैनी बताया कि पंजीकरण बढ़ाने एवं दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी कर पात्रतानुरूप विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित योजनाओं से जोड़ने हेतु कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिविर के माध्यम से विश्वकर्मा योजना आधार कार्ड में नंबर अपडेट करना सुकन्या समृद्धि खाता खोलना जन आधार में संशोधन करना कैम्पों में मुख्य रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का यूडीआईडी कार्ड बनाना, दिव्यांगों का चिन्हीकरण करना, दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करना एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान करना आदि कार्य किए जा रहे हैं ।
*फतेहपुर नगर परिषद के श्याम जी  हिसारिया* ने शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों के लिए विधवा महिलाओं के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता करने की कोशिश कर रही है, शिविर में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र जारी हो, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिले  प्रशासन का यही उद्देश्य होना चाहिए ।
शिविर में 4 दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन होने के साथ  विश्वकर्म योजना में पत्र 6लोगों का जन आधार में संशोधन 8 पेंशन सत्यापन 3  । साथ ही उनको ऑनलाइन किया गया। एवम 
शिविर में पोस्ट ऑफिस रामगढ़ से स्नेहलता, जोशना ने भी अपनी सेवाएं दी इसमें सुकन्या समृद्धि योजना आधार कार्ड में नंबर अपडेट व नए आधार कार्ड के आवेदन किए गए ।

नशा मुक्ति के लिए भी फतेहपुर के तहसील के मुकेश जी स्वामी ने सभी बच्चों को नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित व आध्यात्मिकता से जोड़ने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी गई

संभाग प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया हमें चाहिए खुशहाली के प्रथम शिविर में* वार्ड पार्षद सांवरमल जी सिंगोदिया समाजसेवी मदन जी बागड़ी श्याम सुंदर चंदोलिया देवी लाल जी बागड़ी पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू जी सेन किशोर जी शर्मा  प्रेम शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप सिंगोदिया सुनील सैनी , लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के रामगढ़ प्रभारी प्रशांत जोशी, , दिव्यांग प्रकोष्ठ नरेश ढंड ,  सहित कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ