Breaking News

6/recent/ticker-posts

अपने बच्चों पर पैनी नजर रखें जिससे गलत दिशा में नहीे जाये _ताराचंद धायल Keep a close eye on your children so that they do not go in the wrong direction - Tarachand Dhayal

प्रेरणा स्कूल में वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन
समय का करे सदुपयोग ----------ताराचन्द धायल
नवलगढ : कस्बे के रेल्वे स्टेस्शन के पास में स्थित प्रेरणा उच्च माध्यमिक विधालय में शनिवार को नवोन्मेष 2024 व प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सीकर जिला उपप्रमुख ताराचन्द धायल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, गंगाधर सिंह सुण्डा, प्रयास कोचिंग के संचालक महिपाल खीचड, नवजीवन  सीकर के एचओडी एच आर कुडी, डाॅ दयाशंकर जाॅगिड, पार्षद मन्जू वर्मा, रविन्द पुराहित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने आए हुए सभी अतिथियों को पेड़ गिफ्ट किया , कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा स्कूल के निदेशक मनोज यादव व सीओ शिवकुमार के नेतृत्व में मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। विधार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी। वही कार्यक्रम के दौरान विधालय के प्रतिभावान विधार्थियो का प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला उपप्रमुख ताराचन्द धायल ने कहा कि हमें समय का सदुपयोग करना चाहिये। वही बच्चों के अभिभावको से कहा कि अभिभावकों का अपने बच्चों पर पैनी नजर रखनी चाहिये। जिससे की वे गलत दिशा में नहीे जाये अपितु सही दिशा में कार्य करें। हम बच्चोे को जिस तरह के संस्कार देगें वे वैसे ही बनेगे। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा कि शिक्षा के साथ में संस्कार भी जरूरी है। कही सालों पर संस्था के संरक्षक गंगाधर सिंह सुण्डा ने जिस संस्था की नींव लगाई थी आज मनोज यादव उस संस्था को आगे बढाने में लगे हुये है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रविन्द्र पुरोहित ने कहा कि हमें मोबाईल फोन का सप्ताह में कम से कम दो रोज का अवकाश रखना चाहिये। बच्चों का भी मोबाईल फोन से दुर रखना चाहिये। मनोज यादव ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों का आभार जताया। मूलचन्द महला ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान पोदार काॅलेज के वाईस प्रिसीपल डाॅ विनोद सैनी, नरेन्द्र कडवाल,  अशोक चोबदार, सुभाष बुगालिया, रामकुमार, श्रवण ओला,  राकेश खेदड, संदीप सुण्डा,  रिछपाल सैनी,  पूर्णमल,  राजेन्द्र कुमार, तनसुख कुमावत,  राजेश गर्वा,  ओमसिंह शेखावत,  विनोद डुडी,  फूलचन्द भास्कर,  बबीता गोदारा, उर्मिला यादव, संतोष मील, ओमप्रकाश आर्य, अभय सिंह यादव, सुमन ढाका, अलका शर्मा सहित कई लोग मौजुद रहे।

--

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ