नवलगढ़: भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल व भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र हटवाल के आदेशानुसार भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रोहित सोगण कि अनुशंसा पर मंजीत आलडिया को नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उम्मीद है कि मंजीत आलडिया तहसील अध्यक्ष नवलगढ़ के पद कि गरिमा का उचित उपयोग करेंगे। तथा संविधान व संगठन के दायरे में रहकर पद कि प्रतिष्ठा को बनायें रखेंगे।
_______भीम आर्मी
0 टिप्पणियाँ