विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा आज दाखिल करेंगे नामांकन
नवलगढ़:- मुख्यमंत्री सलाहकार, विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा आज नामांकन दाखिल करेंगे। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस संबोधित करते हुए कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों के साथ सुबह सवा 11बजे नामांकन दाखिल किया जाएगा। इससे पहले बाबा रामसापीर के मंदिर के पास विशाल आमसभा होगी। नामांकन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा समेत अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण शिरकत करेंगे। आज हर शहर, गांव, ढाणी में खुशी की लहर है। विकास कार्यों की जो श्रंखला चली है उसे बढ़ाने के लिए सभी 36कौम के लोग हौसला देने आएंगे। इस दौरान नवलगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ेगी। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग के सर्वांगीण विकास कार्य हुए हैं। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान दिनेश सुंडा, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया समेत अनेक पार्षद, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे। विधायक डॉ. शर्मा के नामांकन के दौरान रामसापीर मंदिर से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी।
0 टिप्पणियाँ