राजमंदिर सिनेमा में हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन
ग्लोबस इवेंट मैनेजमेंट प्रा लि के निदेशकों श्री प्रताप सिंह राठौर और मेघा शर्मा द्वारा कवि समेल्लन की शुभारम्भ के लिए माननीय महामहिम श्री कलराज मिश्रा जी का आशीर्वाद लिया |
गुलाबी नगरी के भव्य राज मन्दिर सिनेमा हॉल में आज होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन, शीर्षक “रंग तरंग जंक्शन” देश भर से आने वाले ख्यातिलब्ध कवियों के स्वागत में जयपुर नगरी को खासतौर से राजमंदिर को ग्लोबस परिवार ने बड़ी खूबसूरती से सजा रखा है शहर की हर रोड पर बैनर लगाए गए हैं | जयपुर वासी कवियों को सुनने के लिए बड़ी तन्मयता से और चाव से 9 अक्टूबर की साहित्यिक शाम का पलक पावने बिछाए तहे दिल से इंतजार कर रही है!
ग्लोबस इवेंट के तत्वावधान में महामहिम राजस्थान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी के निवास राज भवन में ग्लोबस परिवार को एवम गणेशायण ग्रंथ के रचियता श्री विश्वनाथ शर्मा जी और उनके सुपुत्र श्री अनिल शर्मा जी को ग्रंथ के विमोचन हेतु बुलवाया गया और दोपहर 12:40 पर सभी के उपस्थिति में महामहिम श्री मिश्र जी के कर कमलों द्वारा ग्रंथ का शुभ विमोचन किया गया !
महामहिम कलराज मिश्र जी ने विश्वनाथ जी की भूरी भूरी प्रशंसा की एवम ग्लोबस के डायरेक्टर श्री प्रताप सिंह राठौड़ जी और सुश्री मेघा शर्मा जी को ग्रंथ के विमोचन की ढेर सारी बधाइयां दी
सूरजगढ़ निवासी साहित्यकार विश्वनाथ शर्मा "विमद "द्वारा रचित बावलिया बाबा के जीवन वृतांत व चमत्कारों पर आधारित इस ग्रन्थ का विमोचन रात्रि साढ़े आठ (8:30 PM) बजे राजमन्दिर सिनेमा जयपुर में करेंगे । ग्लोबस इवेंट की निदेशक सुश्री मेघा शर्मा और श्री प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि इस ग्रन्थ में रामचरित मानस की तरह सोरठे, दोहे, छंद तथा चौपाइयों का प्रयोग किया गया है। बाबा के बचपन की बाललीला से लेकर समाधि तक तथा भक्तों को दिखाए गए चमत्कारों का बहुत ही सटीक चित्रण किया गया है। काशी विद्यापीठ के विद्वानों से शोधित व अनुमोदित किया गया है। विमोचन के बाद हास्य कवि सम्मेलन शीर्षक “रंग तरंग जंक्शन” भी होगा जिसमें अरूण जैमिनी, डॉ प्रवीण शुक्ल, चिराग जैन, कवयित्री डॉ सोनरूपा विशाल, विवेक पारीक, पीके आजाद व कवि विश्वनाथ विमद कविताएं पेश करेंगे। इस दौरान विश्व विख्यात भजन गायिका सुश्री अंजलि द्विवेदी जी के नए गीत जो राम को चाहने वाला ही राम का देश चलाएगा का भी विमोचन होगा। इस अवसर पर विश्व विख्यात राजस्थान की मरू कोकिला स्वर सीमा मिश्रा भी मोजुद रहेगी | ग्रंथ के राज भवन में विमोचन के पश्चात ग्लोबस परिवार ने सभी कवियों के जयपुर आगमन पर तिलक लगाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और सभी कवियों ने वरिष्ठ कवि को ग्रन्थ गणेशायण की बधाई दी और उनके सम्मान में होटल Vesta international में भोज का आयोजन किया गया! सभी कवियों को रात्रि होने वाले कवि सम्मेलन की अग्रिम शुभ कामनाएं प्रदान की !
पूरा राजमंदिर सिनेमा हॉल दुल्हन की तरह सजा हुआ बड़ी खूबसूरती से देश के कोने कोने से पधारे प्रख्यात साहित्यकारो का बाहें फैलाकर इन्तजार कर रहा था मुख्य अतिथि श्री सुमेधानंद सरस्वती जी सांसद भारत सरकार 8 बजे पहुंचे और ग्रंथ विमोचन का कार्यक्रम शुरू हुआ गायिका अंजली द्विवेदी, सालासर बालाजी महंत डॉ.विष्णु दत्त पुजारी जी, श्री किशन सहाय जी आई जी पुलिस राजस्थान, श्री शिव विनायक जी राजस्थान स्वर कोकिला सुश्री सीमा मिश्रा, श्री गणेश चैतन्य महाराज, सभी पधारे विशिष्ट अतिथियों ने एक महा उत्सव की तरह ग्रंथ गणेशायण का भव्य विमोचन किया, तदुप्रांत अंजली द्विवेदी जी का आया नया गाना "राम को चाहने वाला ही राम का देश चलाएगा" रिलीज किया गया रात्रि 9:30 राज मन्दिर के मुख्य हॉल में सभी कवियों को एक एक कर सांसद महोदय ने हवा महल का प्रतीक चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किया ! कवि सम्मेलन रात 1:30 बजे तक चला सभी कवियों ने अपने अंदाज में दर्शकों को हँसा हंसाकर मंत्रमुग्ध कर दिया !
मंच का संचालन देश के बेहतरीन संचालक डॉ प्रवीण शुक्ल ने किया सर्व प्रथम पी के आजाद जी को बुलाया अपनी शैली में दर्शकों को कविताएं सुनाई, उसके बाद आमंत्रित किया गया विवेक पारीक को वीर रस के अपने धुंआधार अल्फाजों और अलंकारों से जो राजस्थान के शौर्य योद्धाओं की शान के शब्दों का जलप्रपात आरंभ किया युवा पीढ़ी के बैठे श्रोताओं ने खड़े होकर जो हूटिंग शुरू की जोर जोर से तालियों की गर्जना से राज मन्दिर गूंजने लगा, इसी क्रम में चिराग जैन जी ने अपने जुमलों और कविता से श्रोताओं खूब हँसाया, सुश्री सोनरुआ विशाल बदायूं से अपने गीतों और गजलों की महक से पूरे राज मन्दिर को मंत्रमुग्ध कर दिया उनकी बेहतरीन रचनाओं में से एक मैं उनसे जन्मी नदिया, मेरे दोनों छोर पिता" दर्शकों को बेहद पसंद आई, हरियाणा के अरुण जैमिनी जी के व्यंग्य की फुलझड़िया खूब चली, हरियाणावी अंदाज खूब भाया, विश्वनाथ जी शर्मा ने अपना एक खूबसूरत गीत बेटियां सुनकर खूब वाहवाही लूटी, ग्लोबस इवेंट की साहित्य से सजी रात जयपुरवासियो को सालों तक याद रहेगी
0 टिप्पणियाँ