Breaking News

6/recent/ticker-posts

बावलिया बाबा के जीवन वृतांत व चमत्कारों पर आधारित रचित ग्रन्थ गणेशायण का विमोचन Ganeshayaan, a book written based on the life story and miracles of Bavaliya Baba.

ग्लोबस इवेंट एंड मैनेजमेंट प्रा लिमिटेड के तत्वावधान में जयपुर के राजमन्दिर टॉकीज में श्री सुमेर सिंह शेखावत M/s भगवती पाइप्स के सह सौजन्य से एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमे बड़ी बड़ी नामी हस्ती शिरकत करेंगी व पुस्तक विमोचन होगा। ग्लोबस इवेंट की डायरेक्टर मेघा शर्मा ने बताया कि सूरजगढ़ निवासी साहित्यकार  विश्वनाथ शर्मा "विमद "द्वारा बावलिया बाबा के जीवन वृतांत व चमत्कारों पर आधारित रचित ग्रन्थ गणेशायण का विमोचन 9 अक्टूबर को रात्रि साढ़े आठ बजे महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के कर कमलों द्वारा होगा। मेघा शर्मा ने बताया कि इस ग्रन्थ में रामचरित मानस की तरह सोरठे,दोहे, छंद तथा चौपाइयों का प्रयोग किया गया है। बाबा के बचपन की बाललीला से लेकर समाधि तक तथा भक्तों को दिखाए गए चमत्कारों का बहुत ही सटीक चित्रण किया गया है। इसके प्रकाशन से पहले काशी विद्यापीठ के विद्वानों व जानकारों से शोधित व अनुमोदित किया गया है।विमोचन के बाद विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमें अरूण जैमिनी,डॉ प्रवीण शुक्ल,चिराग जैन, कवयित्री डॉ सोनरूपा विशाल, विवेक पारीक,पी के आजाद व कवि विश्वनाथ विमद कविताएं पेश करेंगे।इस दौरान विश्व विख्यात भजन गायिका सुश्री अंजलि द्विवेदी के नए गीत संग्रह "राम को लाने वाला ही राम का देश चलाएगा" का भी विमोचन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ