Breaking News

6/recent/ticker-posts

नाहरसिंघानी में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 67th district level sports competition inaugurated in Naharsinghani

प्रदेश आने वाले समय में खेलों में होगा नंबर वन : सुंडा
नाहरसिंघानी में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
नवलगढ़.
पंचायत समिति प्रधान एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के बाद प्रदेश में खेलों को लेकर शानदार माहौल बना है। आने वाले समय में प्रदेश पूरे देश में खेलों में नंबर वन होगा। सुंडा मंगलवार को नाहरसिंघाना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयोजन में हो रही 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोल रहे थे। सुंडा ने कहा कि प्रदेश में जो माहौल बना है। उससे तय हो गया है कि आने वाले दिनों में गांव की गलियों से निकलकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना लोहा मनवाएंगे। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक को देखकर कई राज्यों ने भी अपने अपने प्रदेशों में ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू किया है। इससे पहले सुंडा ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर और ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और अधिकारिक तौर पर प्रतियोगिता की शुरूआत करने की घोषणा की। इसके बाद सुंडा उद्घाटन मैच की टीमों कैरू और घोड़ीवारा खुर्द के खिलाड़ियों से मिला और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर, प्रिंसिपल विनोद कुमार शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि विद्याधर गुरावा, नजीर खान, अशोक शर्मा, शुभम, मनफूल सिंह महला, गुमान सिंह शेखावत, सुरजाराम मीणा, रणजीत सिंह, फूलाराम महला, क्रिड़ा अधिकारी रामेश्वरी देवी, मूलचंद सैनी, विजेंद्र महला, महावीर प्रसाद महला, नेमीचंद, चंद्र प्रकाश, प्रेमचंद, श्रवण कुमार, कमल कुमार महला, विजयपाल महला आदि उपस्थित रहे।

वॉलीबॉल और कबड्डी के खेल ग्राउंड भी बनेंगे
इस मौके पर प्रधान व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि नाहरसिंघानी में शानदार फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है और आगे आने वाले दिनों में छात्रों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए यहां वॉलीबॉल और कबड्डी के ग्राउंड भी जल्दी ही बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के खेलों में सरपंच, पंच, स्कूल स्टाफ और भामाशाहों का सहयोग रहता है। जो आगे भी जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ