Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलायन्स क्लब हमदर्द व दोस्ती नवलगढ़ द्वारा वृक्षारोपण paryawaran divas


नवलगढ़ 5 जून विष्व पर्यावरण दिवस पर नवलगढ़ अलायंस क्लब हमदर्द  द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 23 में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर क्लब  अध्यक्ष सीए जितेंद्र वर्मा  राधाकृष्ण क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी महर्षि  मुरारीलाल इंदौरिया बंशीधर सैनी कमल किशोर गोवर्धन सिंह शयोपाल सैनी एव अब्दुल कलाम तथा महिलाओं में नीलम कुमावत तथा शकुंतला इंदौरिया सहित काफी लोग मौजूद थे क्लब अध्यक्ष सीए जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण से हम पर्यावरण को बचा सकते हैं आने वाले समय में पर्यावरण की जो गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है उसे रोकने के लिए हम सभी को अपने जीवन काल में 10 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके, जे.पी डांस अकेडमी परिसर में दोस्ती के क्लब अध्यक्ष जेपी सैनी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। चोबदार कोलोनी में कोषाध्यक्ष नेमीचंद चोबदार द्वारा भी वृक्षारोपण की शुरूआत की। ज्ञात रहे इस वर्ष एसोसियेषन ऑफ अलायंस ब्लब्स इंटरनेषनल का नारा पर्यावरण को बचाकर मानवता की रक्षा करें। बाकि क्लब भी वृक्षारोपण कार्यक्रम कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ