Breaking News

6/recent/ticker-posts

इस बार 15 लाख पौधे लगाने का लिया टारगेट सुंडा दौड़े मंत्री के साथ 5 किलोमीटर paryawarn divas


झुंझुनूं. नवलगढ़ प्रधान और प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा के साथ मैराथन में हिस्सा लिया और पूरी पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी की। इसके बाद वे सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए सुंडा ने कहा कि जिस तरह से संकल्प लेकर नवलगढ़ पंचायत समिति को तंबाकू मुक्त बनाया गया है। वे अब जिले को पॉलिथिन मुक्त बनाने में पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पर्यावरण दिवस पर सभी संकल्प लें कि पिछली बार जिस तरह प्रशासन के सहयोग से पूरे जिले में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर 12 लाख 53 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए थे। इस बार 15 लाख पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश गौड़ उपवन संरक्षक राजेंद्र हुड्डा डॉ घासीराम सुप्रसिद्ध गणितज्ञ  समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पहले सुंडा ने अपने पर्यावरण प्रेमी ​अंदाज में सीताराम लांबा को पौधा देकर उनका झुंझुनूं में स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ