Breaking News

6/recent/ticker-posts

आपसी भाईचारे की मिशाल बनी ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी gram Panchayat bagoriya ki dhani


नवलगढ़ ग्राम पंचायत में ईशरकवाली ढाणी में 70 सालों से चल रहे रास्ते का विवाद व जमीन विवाद को  सरपंच व रिस्तेदारों की सूझबूझ से आपस मे बैठकर सुलझा लिया एवं सम्पूर्ण ढाणी में  20 फिट चोडा रास्ता निकाला गया । जिससे अब  भाइयों के मध्य अब किसी भी प्रकार का विवाद नही रहेगा ।

आज सरपंच  व सभी भाइयो की मौजूदगी में सरपंच की तरफ से jcb से 20 फिट छोड़ा रास्ता निकाल दिया गया है । साथ ही आने वाले 3 महीने के अंदर उक्त रास्ते पर पंचायत की तरफ से रोड भी डाल दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ