नवलगढ़ ग्राम पंचायत में ईशरकवाली ढाणी में 70 सालों से चल रहे रास्ते का विवाद व जमीन विवाद को सरपंच व रिस्तेदारों की सूझबूझ से आपस मे बैठकर सुलझा लिया एवं सम्पूर्ण ढाणी में 20 फिट चोडा रास्ता निकाला गया । जिससे अब भाइयों के मध्य अब किसी भी प्रकार का विवाद नही रहेगा ।
आज सरपंच व सभी भाइयो की मौजूदगी में सरपंच की तरफ से jcb से 20 फिट छोड़ा रास्ता निकाल दिया गया है । साथ ही आने वाले 3 महीने के अंदर उक्त रास्ते पर पंचायत की तरफ से रोड भी डाल दी जायेगी।

0 टिप्पणियाँ