कलाम कोचिंग का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह
कलाम कोचिंग नवलगढ़ की और से 25 फरवरी 2022 को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह रखा गया जिसमे प्रतियोगी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सम्मान किया और कलाम कोचिंग की दो पुस्तको का विमोचन किया , स्वागत भाषण रविन्द्र पुरोहित ने दिया , चेयरमैन शोयब खत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता , उप चेयरमैन , कैलाश चोटिया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि , राजेश कटेवा , अनोखा सैनी, सरपंच तारादेवी विकेश कुल्हारी , B.L. साहब , विजेंद्र डोटासरा , रमेश धिन्वा , सुखराम सारसर , सुशील मील ( सुबोध स्कूल ) , मनोज यादव ( प्रेरणा स्कूल ) , डॉ. राजेश यादव , दीपचंद पंवार गौतम चनेजा ( पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ) , आदि लोग मौजूद थे | कलाम कोचिंग के संचालक मनोज गुर्जर ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को पढाई का महत्व बताया | मंच संचालन धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा किया गया |
कलाम कोचिंग स्टाफ , राधे जी , देवेन्द्र जी सुंडा , निशा जी , रोहिताश जी , विक्रम जी , मिल्खा सिंह , पंकज जी आदि मौजूद थे |
0 टिप्पणियाँ