महिला के पेट से दो किलो की गांठ निकाली
नवलगढ़ 24 फरवरी को स्थानीय जाँंगिड अस्पताल में कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आपरेशन कर एक महिला के पेट से बच्चेदानी सहित दो किलो की गांठ निकाली गई। डाॅ मीनाक्षी जाँगिड ने बताया कि महिला की बच्चेदानी में फाइब्रोइड नामक टयूमर था जो कि सामान्यतः 35-45 वर्ष की उम्र की महिलाओं में पाया जाता है यद्यपि इसकी कैंसर में परिवर्तित होने की दर बहुत कम होती है। अनियमित माहवारी एवं पेटदर्द व पेशाब की थैली पर दबाव पड़ना, अत्यधिक रक्त स्त्राव जैसे लक्षण इस गांठ की वजह से देखने को मिलते है।
ये जटिल आपरेशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ मीनाक्षी जाँगिड व डाॅ मनीष शर्मा निश्चेतना रोग विशेषज्ञ एव ओटी स्टाफ संजय, श्रीमती मंजू कुल्हरी, एवं श्रीमती सरोज दूत के सहयोग से कुशलतापूर्वक किया गया। मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ है। अस्पताल में इस प्रकार के आपरेशन ओपन एवं दूरबीन द्वारा समय समय पर किये जाते रहते है।
0 टिप्पणियाँ