Breaking News

6/recent/ticker-posts

एसोसियेषन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल का निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर सम्पन्न jangir Hospital

एसोसियेषन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल
निःषुल्क मधुमेह, गठिया, दमा रोगियों का आयुर्वेदिक शिविर सम्पन्न
भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सौजन्य से व श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से जांगिड अस्पताल नवलगढ़ निःषुल्क दमा, गठिया, मधुमेह रोगो का आयुर्वेदिक शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध एडवोकेट अश्विनि कुमार महर्षि के मुख्य आतिथ्य में व प्रसिद्ध सीए जीतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ।  शिविर में आदित्य तोलासरिया विषिष्ट अतिथि रहे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि यह शिविर आयुर्वेदिक इलाज करवाने वालो के लिये वरदान सिद्ध होगा और हर माह की 24 तारीख को लगाया जायेगा। मधुमेह, गठिया, दमा आदि रोग लंबे समय तक चलते है गरीब लोग पैसे के अभाव में दवाई बंद कर देते है और रोग काबू के बाहर हो जाते है। उनके लिये एक्पोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइंया निःषुल्क पूरे माह की दी जायेगी। इन दवाइंयों के साथ एलौपैथिक दवाइयां भी ली जा सकती है। उसके लिये रोगी मेरे से संपर्क कर सलाह ले सकते है। 55 रोगियों की जांच की कर निःषुल्क दवाई दी गई। ज्यादातर रोगी मधुमेह के पाये गये। मधुमेह आजकल हमारे देश में अनियमित खानपान व व्यायाम के अभाव में बहुतायत से फैल रहा है मधुमेह की वजह से हार्ट अटैक भी चार गुना होते है षिविर में मेजर डीपी शर्मा, पूर्व प्रांतपाल हरिराम सैनी, सह संयोजक डाॅ षिखर चंद जैन, डाॅ मनीष, डाॅ मीनाक्षी जांगिड व अब्दुल जब्बार खोखर, प्रांतीय सचिव के. के डीडवानिया, प्रांतीय पीआरओ जगदीश प्रसाद जांगिड, सुहित पाडिया, अयूब तंवर, मल्टीपल पीआरओ सुरेंद्र ख्यालिया, रमाकांत सोनी, गंगाधर मील आदि ने भाग लिया। शिविर  में दिल्ली के डाक्टर जोगेन्दर सिंह जांच कर निःषुल्क आयुर्वेदिक दवाइंया दी । उनका सहयोग प्रहलाद सिंह खुड़ी, रामकरण, जगदीश प्रसाद व जांगिड अस्पताल के कर्मचारियों ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ