Breaking News

6/recent/ticker-posts

अनुसूचित जाति के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ी योजना: मुकेश गर्ग mukesh garg


सीकर मेंअनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रदेश निदेशानुसार भाजपा कार्यालय सीकर में प्रेसकॉन्फ्रेंस आयोजित की गईं। मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने बताता की  केंद्र द्वारा अनुसूचित वर्ग के लिए छात्रवृत्ति में विशेष परिवर्तन कर छात्रों के लिए शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ी योजना बनाई है। 
प्रति वर्ष कक्षा 11 से शुरू होने वाले सभी पाठ्यक्रमों में 60 लाख छात्रवृत्तियां।
सभी गरीब घरों से छात्रों के नामांकरण करने का अभियान चलाया जाएगा।
अगले 5 वर्ष में लगभग 1.36 करोड सबसे गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
60% की केंद्रीय हिस्सेदारी का भुगतान सीधे छात्रों के खातों में किया जाएगा।
व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की पोस्ट मेट्रिक शिक्षा हेतु आगामी 5 सत्रों के लिए घोषित की गई 6000 करोड़ की अभूतपूर्व वार्षिक छात्रवृत्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 59000 करोड़ की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों को योजना सम्मिलित है।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रेस वार्ता भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश जी गर्ग द्वारा की गई व योजना के संबंध में संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा जी चौधरी एवं महामंत्री भंवर जी वर्मा द्वारा भी जानकारी दी गई।  सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष निश्चय कुमार जीनगर द्वारा ज्ञापित किया गया, इससे पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार अनुसूचित मोर्चा द्वारा रींगस और गोरिया,सीकर में भी किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित रहे यशोवर्धन मेघवाल
सुभाष जी ‌रोलन,प्रमोद महरिया, विकास महिचा,मुकेश नायक, मुकेश नायक,तरुण ढिकिया, संतोष कुमार,यशोवर्धन मेघवाल,
नारमल रोलण,रविंद्र कुमार गहलोत, हरेंद्र जैदिया, परसोत्तम ढिकिया, दयाशंकर लोट,राजेश चंदेलिया,विकास लोहरा, नितीन सियोता, रविन्द्र झाझोटर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ