Breaking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग एवं जरूरतमंद सहायता शिविर आयोजित शिविर में कई लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ sewa sivir


लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से आज रविवार को ट्रस्ट कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से 3:30 बजे तक दिव्यांग एवं जरूरतमंद सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग एवं जरूरतमंदों  को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए जिसमें 8 आवेदन डॉक्टर सैटिफिकेट 7 आवेदन डिजिटल विकलांग प्रमाण पत्र 5 आवेदन यूडी आईडी कार्ड 8 आवेदन नई पेंशन योजना  2 आवेदन सिलाई मशीन 3 आवेदन स्वरोजगार ऋण 2आवेदन व्हीलचेयर दो आवेदन स्कूटी के प्राप्त हुए जिन्हें सूची बंद किया गया है ट्रस्ट द्वारा जल्द ही इनका कार्य करवाया जाएगा
आज शिविर में 4 लोगों का जन आधार कार्ड अपडेट दो पेंशन आवेदन किया 3 विकलांग प्रमाण पत्र अपडेट 1 पालनहार योजना  का आवेदन 11 लोगों का पेंशन सत्यापन  किया गया
5 लोगों को डिजीटल  प्रमाण पत्र प्रदान किए गए इस मौके पर जिला प्रमुख विशाल पंडित संरक्षक मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया डॉ विकास सैनी  सचिव लोकेश सैनी मंत्री विकास कुमावत अब्बास लुहार कमल कुमार शर्मा अभिषेक सैनी चेतन कुमावत रतन लाल सैनी आदि ने सेवाएं दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ