फतेहपुर शेखावाटी से तीन बार विधायक रहे भंवरू खां की छठी बरसी लोगो ने दी श्रृदांजली
भवंरू खांन के छोटे भाई विधायक हाकम अली खां ने किया संबोधित
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भंवरू खां की छठी बरसी पर सोमवार को रोलसाहबसर गांव में विशाल दुआ ए मगफिरत व श्रृदांजली सभा का आयोजन किया गया। दुआ ए मगफिरत में काग्रेंस जिलाध्यक्ष पीएस जाट, सीकर सभापति जीवण खां सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दुआ ए मगफिरत में पूर्व विधायक भंवरू खां के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भंवरू खां एक सच्चे जननेता थे। वे हमेशा क्षेत्र के विकास की सोचते थे तथा 36 कौमों को साथ लेकर चले थे। उनकी इन्हीं खूबी के कारण जनता ने लगातार तीन बार मौका दिया था। वे हमेशा सोचते थे कि गरीब का भला कैसे हो। विधायक हाकम अली खां ने कहा कि भंवरू खां के कार्यकाल में कस्बे में सीवरेज योजना,
फ्लोराइड मुक्त पानी के लिए 832 करोड़ रूपये की योजना सहित अनेकों कार्य हुए है। इस दौरान , रामगढ़ पालिकाध्यक्ष मुज्जमिल भाटी, रजनीश पुनियां,इस्लाम खांन, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़, नौंरगलाल हुड्डा, दीनदयाल जाखड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष गफूर खां, याकूब खां, मुबारिक अली, रफीक खां, सद्दाम हुसैन, बीडीओ सुनील ढ़ाका, डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां, सदर थानाधिकारी करण सिंह ,आलोक पूनियां, कोतवाल उदय सिंह यादव, एसडीएम ओपी लुनियां, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ