क्षेत्र के पूनिया का बॉस में विजय मंडल क्लब की ओर से जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को उद्घाटन हुआ विजय मंडल क्लब के ओमप्रकाश पूनिया व रविंद्र पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के जिला महासचिव मुकेश राड़ थे जबकि अध्यक्षता बिदसर सरपंच प्रतिनिधि रामोतार रोयल ने की विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता राकेश शिहाग,पूर्व सरपंच महेश महरेड़ा, अजय बेनीवाल ,गोरूराम पुनिया ,पूर्व उपसरपंच रणजीत पुनिया , आदि थे बसपा के जिला महासचिव मुकेश राड़ ने कहा कि जीवन में खेलो का बहुत बड़ा महत्व है पर नियमित व अनुशासन के साथ खेले ताकि अन्य खिलाड़ी भी प्रेरणा ले ।इस मौके पर नरेश कुमार, उमेश पुनिया ,अंकुर कुमार,राजेश भूखर ,राजू रेफस्वाल, शीशपाल पुनिया, दिनेश भास्कर, योगेश गढ़वाल ,बाबूलाल पुनिया, राजेश पुनिया ,कुलदीप ,प्रकाश, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे उद्धघाटन मैच मिर्जवास व बेरी धर्मशाला के मध्य खेला गया । जिसमे मिर्जवास पेलेन्टी शुट मे विजयी रहा ।
0 टिप्पणियाँ