Breaking News

6/recent/ticker-posts

सैनी के सेवानिवृत्ति पर किया नवलगढ़ की समाजसेवी संस्थाओं ने सम्मान nawalgarh

नवलगढ़:- पूर्व B.E.O.व प्रधानाध्यापक श्री बंशीधर सैनी के स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति पर निस्वार्थ  फाउंडेशन, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, अलायन्स क्लब इन्टरनेशनल एवं महावीर इन्टरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान एवं नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सभी संस्थाओं एवं परिवारजनों के द्वारा सैनी का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कैलाश चोटिया ने की एवं मुख्य अतिथि बंशीधर जी सैनी थे विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश चौबदार, एडवोकेट सुरेश सीगड़, वल्लभराम तँवर, सज्जन जोशी, रामकुमार सिंह,विशाल पण्डित, पित्त राम आदि रहे ।कार्यकम में मुरली मनोहर चौबदार, मुरारीलाल इन्दोरिया, गोवर्धन राजपुरोहित, ओमी पंडित, के.के. डिडवानिया, सुल्तान तंवर,  समस्त परिवारजनों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कवि मुकेश मारवाड़ी ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ