Breaking News

6/recent/ticker-posts

हाथरस मे हुई देश कि बेटी मनीषा के साथ हुई बलात्कार व हत्या कि घटना , केन्डल जला कर श्रदान्जली दी #hathrath

#Nawalgarh आज SFI तहसील कमेटी द्वारा भगत सिह पार्क पर केन्डल जला कर उत्तरप्रदेश के हाथरस मे हुई देश कि बेटी मनीषा के साथ हुई बलात्कार व हत्या कि घटना को लेकर केन्डल जला कर श्रदान्जली दी तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्र्द कङवासरा ने कहा की आज देश के अन्दर बेटियो के साथ ऐसे जगघन्य अपराध हो रहे है फिर भी सरकारे मूक दर्शक बनकर कर देख रही हैं आरोपियो पर कोई कार्यवाही नही कर रही यह देश कि बेटियो के सामने चूनोती का विषय हैं सरकार को जल्द से जल्द आरोपियो के खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही करनी चाहिए
इस मौके पर तहसील सचिव आशीष पचार,पूर्व जिला उपाध्यक्ष जूबेर खोकर,छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल चौधरी,नरेश पूनिया,अकिंत नारनोलिया,गुड्डू वर्मा,बाबू कुरेशी,सदींप रणवा आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ