Breaking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग एवं सरकारी योजना जन जन तक शिविर आयोजित

नवलगढ़ लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा सरकारी योजना जन जन तक एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन ट्रस्ट के मंडी गेट स्थित कार्यालय में शनिवार को सुबह 10:00 से 2:00 तक किया गया कार्यालय प्रभारी नवीन बल्डोदिया ने बताया कि आज वार्ड नंबर 1 के दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के सहायतार्थ  शिविर का शुभारंभ जिला प्रमुख विशाल पंडित ने किया इस अवसर 15 लोगों ने पंजीकरण करवाया था जिनका टोकन नंबर  से कार्य किया साथ ही शिविर में मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंस की पालना की सभी ने सैनिटाइजर का प्रयोग किया  इस शिविर में चेतन कुमावत का दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट किया आय प्रमाण पत्र बना कर दिया अफरीन का दिव्यांग पंजीकरण किया एस एस पी आई डी बनाई अब्दुल अजीज का दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट किया पप्पू कुमावत का दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रिंट किया जन आधार कार्ड अपडेट किया आधार कार्ड प्रिंट किया योगेश कुमार का मूल निवास प्रमाण पत्र बनाकर दिया कृष्णा सैनी एवं आमिर इलाही को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने और अन्य योजनाओं की जानकारी दी कार्यकारी तहसील प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल ने सभी को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार अध्यक्ष के के डीडवानिया कार्यालय प्रभारी नवीन बल्डोदिया वार्ड प्रमुख लोकेश नायक गौतम पारीक कविता देवी विद्याधर कुमावत धर्मेंद्र ओला अनुराग शर्मा कमल दायमा विकास कुमावत मुकेश मारवाड़ी आदि ने उपस्थित थे और सहयोग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ