#Nawalgarh लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा चलाए जा रहे हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत आज सुबह 6 बजे से 7 बजे तक वीर बालाजी के आगे स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान करने पहुंचे ट्रस्ट के पदाधिकारी पार्क में गेट के पिलर लगाए ओर दूब के बीच उगी हुई खरपतवार को नष्ट किया पार्क की साफ सफाई की पेड़ पौधों की देखभाल की पानी दिया इस कार्य में ट्रस्ट के तहसील प्रभारी विशाल पंडित संरक्षक डॉ विकास सैनी अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडिया दुर्गा प्रसाद डीडवानिया नरेश बागड़ी ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन के सचिव पुष्पेंद्र सिंह विष्णु कुमावत राकेश कुमार आदि ने श्रमदान में भाग लिया
0 टिप्पणियाँ