नवलगढ़ विरुद्ध एवम अव्यवहारिक सड़क निर्माण को रुकवाने के लिये आज भाजपा नेता रवि सैनी के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नवलगढ़ को ज्ञापन दिया गया। सैनी ने बताया कि लगभग 40 वर्ष पूर्व लौहपुरुष स्व. केशरदेव मिन्तर के द्वारा नवलगढ़ शहर की मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया गया जो इतनी सुदृढ़ ओर मज़बूत था कि आज तक नगरपालिका प्रशासन को रिपेयर करने की जरूरत नही पड़ी। परन्तु 3 वर्ष पहले सीवरेज कार्य के नाम पर चारदीवारी के अंदर की सड़कों को तोड़ दिया जाता है जो आज तक जस की तस पड़ी थी जो आज रिपेयर के नाम पर नई सड़क डाली जा रही है वह व्यवहारिक रूप से सही नही है।पूर्व मुख्यमंत्री माननीया वसुंधरा राजे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नवलगढ शहर की चारदीवारी के अंदर की सड़कों के लिये 15 करोड़ का विशेष बजट दिया था लेकिन विधायक ने कमीशन बाजी के चक्कर में खुर्द -बुर्द कर दिया। वर्तमान निर्माणाधीन सड़क को नही रोका गया तो नवलगढ़ मुख्य बाजार तालाब बन जायेगा। इस कार्य को तुरंत प्रभाव से रुकवाकर व्यापारियों, आमजन एवम नवलगढ़ के सौन्दर्यकरण को ध्यान में रखकर पालिका प्रशासन सड़क निर्माणकार्य करवाये। इस मौके पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयंती बील, भाजयुमो अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, प्रताप पूनिया, मनीष विश्नोलिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ