हमारे विधायक माननीय डॉ राजकुमार शर्मा जी का सपना हुआ साकार.... मुझे याद है जब वर्ष 2006 में आप नवलगढ़ में सरकारी कालेज का सपना लोगों के सामने रखते थे तो सब इसे 'सब्जबाग दिखाना' मानते थे।आपने कालेज खुलवाया.... परन्तु केवल कला संकाय में होने के कारण आप संतुष्ट नहीं हुए.... आपका अगला लक्ष्य सांइस, कामर्स व पी जी था ..... आपने महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में यह घोषणा पहले ही कर दी थी.....और जैसी कि आपकी छवि ही है कि आप 'जो कहते हैं करते भी हैं', को सिद्ध करते हुए साइंस, कामर्स व पीजी में महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इतना ही नहीं नवलगढ़ के भामाशाह श्री गौतम मोरारका जी आप पर बहुत विश्वास रखते हैं अतः जैसा भव्य भवन पहले निर्मित किया है वैसा ही साइंस, कामर्स व पी जी के लिए बनाने की सहमति दे दी है। धन्य है नवलगढ़ की धरा जिसमें डॉ राजकुमार शर्मा व गौतम मोरारका जैसे रत्न पैदा किए।
0 टिप्पणियाँ