नवलगढ 27 अगस्त
लोक देवता रामसा पीर की गुरूवार को भाद्रपद नवमी के दिन शाम को मंदिर परिसर में जोत प्रकट हुई। जोत आने से पहले रूप निवास से आया एक निशान बाबा को चढाया गया। वही जोत के भक्तो ने दर्शन किये। कोराना 19 वायरस के चलते मंदिर में भीड एकत्रित नहीं की गई। सोशल डिस्टेंस की पूर्ण रूप से पालना की गई। वही रात को नवमी के अवसर पर मंदिर में होने वाली सभी कार्यक्रम स्थगित किये गये। पुजारी जयसिंह, विक्रमसिंह व भवानीसिंह ने बताया कि कोविड 19 के चलते इस बाबा लक्खी मेला भी नहीं लगेगा वही मंदिर परिसर में भी होने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होगे। लगभग 250 सालो से बाबा का मेला लगता है। और लाखो लोग बाबा के मेले में आते हुये बाबा के चरणो में शीश नवाते हैं और जात जडुले उतरवाते है। वही बाबा के लक्खी मेले के अवसर पर श्री सुर्यमण्डल खेल मैदान में अखिल भारतीय फुटवाॅल प्रतियोगिता आयोजित होती हैं इस बार आयोजित नहीं हो रही है। वही सुर्यमण्डल खेल मैदान में श्री नवयुवक मण्डल की ओर से वाॅलीवाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। जिसमें राज्य के अनेक जिलो की टीमे भाग लेती है। इस बार यह प्रतियोगिता भी आयोजित नहीे होगी। वही मेंले में हजारो की संख्या में अनेक प्रकार के खिलौनो सहित दुकाने सजती है। जोकि इस बार कोविड 19 के चलते नहीं लगेेगी।
0 टिप्पणियाँ