Breaking News

6/recent/ticker-posts

Nawalgarh 16 जिला कलेक्टर यूडी खान ने किया नवलगढ कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा



नवलगढ में  20 अगस्त को होगा इंदिरा रसोई का शुभारम्भ
नवलगढ 16 अगस्त जिला कलेक्टर यूडी खान ने आज रविवार को नवलगढ में कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही पुरानी नगरपालिक में खुलने वाली इंदिरा रसोई वाले स्थान का भी निरीक्षण किया   निरीक्षण के बाद जगह को बदल कर इंदिरा रसोई को सर्किट हाउस में खुलने का सुझाव दिया। इस दौरान बताया कि 20 अगस्त को विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा रसोई का शुभारंभ होगा। इस दौरान एसडीएम इंद्राजसिंह काजला। तहसीलदार कपिल कुमार, डिप्टी सतपालसिंह,बीसीएमएचओ डॉ गोपीचंद जाखड़, पीएमओ डॉ नवल किशोर सैनी, ईओ नवनीत कुमावत, युवा नेता लोकेश जांगिड़ आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ