Breaking News

6/recent/ticker-posts

आज फतेहपुर में आये 25 कोरोना पोजिटीव #coronaviras

फतेहपुर 16 शहर बारूद के ढेर पर बैठा है ।अब करोना वायरस यहां ताडंव करनें लगा है ।कारण स्पष्ट है आज फतेहपुर में 25 करोना पोजिटीव आयें है,इनमे से भी आधे से अधिक संकडी गली और बावडी गेट ऐरिया से है ।मै और अन्य लोग बराबर लोग यह मांग कर रहें है कि इस ऐरिया को कंनटेनमेंट जोन धाषित किया जावें और जीरो मोबीलिटी हो परन्तु दु:ख की बात है कि प्रशासन ने इस और ध्यान ही नहीं दिया और बहुत हल्के रूप से मामले को लिया और जो कार्यवाही की वो ऐसी विकट स्थिति में नाकाफी रही और यहीं कारण रहा कि बहुत तेजी से इस इलाके में पोजिटीव लोग आ रहें है और कोरोना से दो मौत भी इसी इलाके में हुई है तथा इसी इलाके के आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज जयपुर चल रहा है ।
मेरी तो दृठ मान्यता है कि इस ऐरिया में सात दिन का कफ्र्यू लागू किया जावें जिससे की चेन रोकी जा सके है ।सबसे बडा यक्ष प्रश्न तो यह है कि जब चिडावा,नवलगढ,खाटूश्यामजी आदि में कफ्यू लग सकता है तो फतेहपुर में क्यों नहीं ।क्या हमें किसी बडे हादसे का इंतजार है ।क्या एक ही इलाके में कोरोना से तीन मौत और पचास से अधिक संक्रमित लोगों की संख्या,आधा दर्जन से अधिक लोगो का जयपुर में चल रहा इलाज इसके लिए  पर्याप्त आधार नहीं है ।बाजार और संकडी गली ऐरियां में कई जगह दुकानें बंद करने की योजना भी दोषपूर्ण रही।बाजार में मात्र दोनों तरफ सात सात दुकानें बंद करनें,संकडी गली में आगे और पीछे का ऐरिया बंद करना परन्तु बीच का ऐरिया बंद नहीं करने से कोरोना नहीं रूकनें वाला ।आज भूख से बचाव से अधिक जरूरी लोगों की जिदंगी बचाना है ।भूख का इलाज सरकार के पास है परन्तु मौत के बाद की पीड का कोई उपाय किसी के पास भी नहीं है।मेरी फतेहपुर के सभी लोगों से विनम्र अपील है कि वे  पूरी तरह से सावधानी रखें,चाहे कुछ भी हो जायें मास्क बिना बाहर ना निकले ,सोसल डिस्टेशिंग की पालना करें और बेहद जरूरी काम होंने पर ही बाहर निकले ।यदि घर में किसी के भी खांसी हो तो वह आवश्यक रूप से अपनी कोविड जांच करवायें और ऐसी स्थिति में घर में परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनायें रखें और परिवार के किसी भी दूसरें सदस्यें से ना मिले और  घर में ही एक कमरे में पूरी तरह से आइसोलेट हो जायें ।मै फतेहपुर के चारों तरफ बिराजे श्री लक्ष्मीनाथ बाबा,श्रीबुधगिरी बाबा,श्री अमृतनाथजी,बाबा शेर सुल्तान से प्रार्थना और दुआ करता हूं के वो फतेहपुर के लोगों की रक्षा करें । शिवा कुलहरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ