नवलगढ़ सर्वदर्शन अखाड़ा अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में जाखल गौशाला के अध्यक्ष प्रताप जी मुंड ,उपकोषाध्यक्ष नथूजी खेदर, देवीलाल जी रिटायर व्याख्याता, राजेंद्र गढ़वाल सहित् अनेक सदस्यों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं सम्मान पत्र और श्रीफल चादर से किया सम्मान| ज्ञात हो राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा राजस्थान के कल्याणकारी बजट 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की गौशालाओं के अनुदान में वृद्धि के प्रावधान किए जाने के उपरांत आज मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान गौसेवा समिति द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह में पूज्य साधु संतों द्वारा आशीर्वाद दिया गया जिसे प्राप्त कर यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा उपस्थित उपस्थिति जनों को संबोधित किया।
आदरणीय भजनलाल शर्मा जी ने कहा हमारी सरकार राजस्थान में यह निरंतर सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश की समस्त गौशालाओं का समुचित विकास हो और गौवंश का संरक्षण एवं संवर्धन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। वही राणासर शिव शक्ति गौशाला कैसे सुनील जी महाराज एवं गौ भक्त सुनीता देवी भी रही मौजूद| कार्यक्रम के अंत में आदरणीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शेखावाटी के होली के सुप्रसिद्ध चंग ढप बजाकर नाचते हुए सभी का आशीर्वाद ग्रहण किया एवं होली के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं दी।
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
0 टिप्पणियाँ