होली स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:---
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में कब यूनिट लीडर बैसिक कोर्स के प्रशिक्षण के दौरान आज 10 मार्च 2025 को दोपहर संगठन को सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दयाशंकर जांगिड रहे ,अध्यक्षता सी.बी.ई.ओ.अशोक कुमार शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि संगठन के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ,नवलगढ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड, ए.सी.बी.ई.ओ. महेंद्र कुमार सैनी,कुलदीप पूनिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार,संघ के संरक्षक कैलाश चंद्र चोटिया रहे । कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने किया ।
कार्यक्रम में सचिव अर्जुन सिंह सांखणिया ने आगंतुकों का स्वागत किया ।कार्यक्रम में स्थानीय संघ को सहयोग करने वालों में जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा,लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड़, पूर्व प्रधान डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, सी.बी ई. ओ.अशोक कुमार शर्मा,प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, उप प्रधान ओमप्रकाश सेन,सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया ,पूर्व सचिव दशरथ लाल सैनी , हरिराम सैनी ,रेल विभाग
के स्काउटर ट्रेनर औमप्रकाश आर्य, सुरेश कुमार जांगिड,स्काउटर रूक्मानंद खत्री ,एडवोकेट जगदीश प्रसाद वर्मा ,हरिराम सैनी, सोहनलाल सैनी, उपप्रधान रामावतार बील संरक्षक कैलाश चोटिया को साफा व पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात होली स्नेह मिलन के कार्यक्रम में चंग की थाप पर नृत्य में सभी ने भाग लिया ।इस अवसर पर उप प्रधान पंकज शाह, स्काउटर महेश कुमार मार्षल, महेन्द्र कुमार सैनी, रूक्मानंद खत्री,बीरबल सिंह सांखनिया, गाइडर बीना चंदेल,सहित कब मास्टर ट्रेनी भी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ