Breaking News

6/recent/ticker-posts

अष्टविनायक मन्दिर में पौषबड़ा व सुंदर काण्ड पाठ Paushbada and Sundar Kand recitation in Ashtavinayak temple

अष्टविनायक मन्दिर में पौषबड़ा का हुआ आयोजन 
नवलगढ़ कस्बे के सिद्धि विनायक मंदिर में श्री हरि कृष्णा सेवा समिति के तत्वधान में ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य मे नववर्ष के प्रथम दिन गणेश महाराज के मुखारविंद से सुंदर काण्ड पाठ का अमृत पान  किया व पौषबड़ा का आयेजन किया गया।
श्री हरि कृष्णा सेवा समिति के द्वारा आठ साल से लगातर जारी
डूंडलोद अष्टविनायक धाम में हर साल  नववर्ष पर पौषबडा को आयोजन किया जाता है श्री हरि कृष्णा सेवा समिति संस्थान के द्वारा आठ साल से यह आयोजन करते आ रहे है अष्टविनायक मन्दिर में आए हुए दर्शनार्थियों ने प्रसाद ग्रहण लिया इस संस्था के द्वारा लोहार्गल परिक्रमा में  भी हर साल भंडारे का आयोजन कर अपनी सेवाएं देती है पूर्णमल सैनी ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य यह है कि ज्यादा ज्यादा से भगतो की सेवाएं की जाए

"सुंदरकांड पाठ का आयेजन"
 इस अवसर ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया सुन्दर कांड पाठ के बाद महा आरती कर भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया मंदिर परिसर में गणेश चैतन्य महाराज का सम्मान किया गया इस अवसर पर हरे कृष्ण सेवा समिति के पूरणमल सैनी ओम प्रकाश सैनी मुकेश सैनी विकास मगराज सैनी योगेश सैनी बीरबल ढाका ओमजी तोलासरिया सीताराम सैनी , नवरंग सैनी हवाई शंकर सैनी प्रदूमल सैनी, पंडित चिरंजी लाल शर्मा, पंडित सुरेंद्र शर्मा पंडित मुकेश शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, आदि ने अपनी सेवा दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ