अष्टविनायक मन्दिर में पौषबड़ा का हुआ आयोजन
नवलगढ़ कस्बे के सिद्धि विनायक मंदिर में श्री हरि कृष्णा सेवा समिति के तत्वधान में ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य मे नववर्ष के प्रथम दिन गणेश महाराज के मुखारविंद से सुंदर काण्ड पाठ का अमृत पान किया व पौषबड़ा का आयेजन किया गया।
डूंडलोद अष्टविनायक धाम में हर साल नववर्ष पर पौषबडा को आयोजन किया जाता है श्री हरि कृष्णा सेवा समिति संस्थान के द्वारा आठ साल से यह आयोजन करते आ रहे है अष्टविनायक मन्दिर में आए हुए दर्शनार्थियों ने प्रसाद ग्रहण लिया इस संस्था के द्वारा लोहार्गल परिक्रमा में भी हर साल भंडारे का आयोजन कर अपनी सेवाएं देती है पूर्णमल सैनी ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य यह है कि ज्यादा ज्यादा से भगतो की सेवाएं की जाए
इस अवसर ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया सुन्दर कांड पाठ के बाद महा आरती कर भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया मंदिर परिसर में गणेश चैतन्य महाराज का सम्मान किया गया इस अवसर पर हरे कृष्ण सेवा समिति के पूरणमल सैनी ओम प्रकाश सैनी मुकेश सैनी विकास मगराज सैनी योगेश सैनी बीरबल ढाका ओमजी तोलासरिया सीताराम सैनी , नवरंग सैनी हवाई शंकर सैनी प्रदूमल सैनी, पंडित चिरंजी लाल शर्मा, पंडित सुरेंद्र शर्मा पंडित मुकेश शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, आदि ने अपनी सेवा दी
0 टिप्पणियाँ