नवलगढ़ नगरपालिका से जुड़ी बड़ी खबर:
सुरेंद्र सैनी फूलवाला आज लेंगे चेयरमैन पद की शपथ, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल भी रहेंगे मौजूद।
नवलगढ़ : नगर पालिका की जिम्मेदारी एक बार फिर से सुरेंद्र सैनी फूलवाला के कंधो पर आ गई है क्योंकि पहली बार नवलगढ़ में कमल का फूल खिला है और विधायक विक्रम सिंह जाखल बने है तब से हर शहर वासी इस प्रकार के कयास लगा रहें थे यह सपने लोक देवता बाबा रामसापीर के आशीर्वाद से आज पूरा होने जा रहा है. विधायक विक्रम सिंह जाखल पदभार ग्रहण करवाने नगर पालिका पहुँचेगे ।
पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी सुबह सवा दस बजे चेयरमैन के पद को करेंगे ग्रहण । दस बजकर पांच मिनिट तक नगरपालिका में आ सकता हैं मेल (आदेश ) यह जानकारी पूर्व चेयरमैन कार्यालय के हवाले अनुसार हैं।
0 टिप्पणियाँ