Breaking News

6/recent/ticker-posts

विधालय में सी सी कैमरों का लोकार्पण Inauguration of CCTV cameras in the school

विधालय में सी सी कैमरों का लोकार्पण
 नवलगढ़: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रा अंटा वाली ढाणी में भामाशाह रमजान अली पुत्र असगर खान नदीपुरा निवासी के आर्थिक सहयोग से स्थापित किए गए वाई फाई कनेक्शन युक्त 24 सीसी कैमरे  एलईडी टीवी का लोकार्पण नवलगढ ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर भामाशाह परिवार के लियाकत अली, रमजान अली एवम अस्तक अली का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण करके अभिनंदन किया गया। भामाशाहों के प्रेरक वार्ड पंच श्री ओम प्रकाश सैनी को भी सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि इस विद्यालय में भामाशाहों का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। एवं संस्था प्रधान के नेतृत्व में विद्यालय की व्यवस्थाएं की बहुत ही उच्च स्तर की रही है इस अवसर पर ढानिया सरपंच श्रीमती सुशीला, दिलीप सैनी,आर पी अशोक कुमार सैनी,सी बी ई ओ कार्यालय के वरिष्ठ कार्मिक श्री जयराम सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ