Breaking News

6/recent/ticker-posts

भारत स्काउट गाइड संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार ने किया विद्यालयों में संपर्क । Bharat Scout Guide Association chief Murali Manohar Choubdar contacted the schools

भारत स्काउट गाइड संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार ने किया विद्यालयों में संपर्क ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वाधान में आयोजित मिनी जंबूरी, जिला रैली 28 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली है । स्थानीय संघ नवलगढ़ के स्काउट गाइड की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने व  निर्धारित लक्ष्य अनुसार संख्या भेजने हेतु नवलगढ़ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, स्काउटर महेंद्र कुमार सैनी,व लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने विभिन्न पाठशाला में जाकर यूनिट लीडर्स ,संस्था प्रधानों,व स्काउटस  गाइडस से संपर्क कर उक्त मिनी  जम्बूरीरी में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय, बिरोल, मानसिंह का नवलगढ़, मोर बालिका नवलगढ़ ,पोद्दार सी.से.स्कूल  नवलगढ़,  श्री नवलगढ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़, प्रेरणा उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ ,जीपीएस नवलगढ़, सहित अन्य विद्यालयों से संपर्क कर स्काउट गाइड को मिनी जम्बूरी ,जिला रैली  में भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ