Breaking News

6/recent/ticker-posts

हेड कांस्टेबल 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया Head constable arrested red handed while taking bribe of 10 thousand rupees

हेड कांस्टेबल 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

झुंझुनूं मुकुंदगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अनुसार, हेड कांस्टेबल ने केस दर्ज करवाने में मदद करने के एवज में घूस मांगी थी। हेड कांस्टेबल संदीप परिवादी के गांव डूमरा में रिश्वत लेने पहुंचा था, जहां उसे सीकर एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया। पुराने प्रकरण में परिवादी की मदद के एवज में आरोपी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट ने 28,000 रुपए की मांग की थी और लगातार परेशान कर रहा था। परिवादी की शिकायत पर सीकर एसीबी की टीम ने एसीबी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र से मामले का सत्यापन करवाया। सत्यापन के बाद सीकर एसीबी की टीम ने शनिवार को जाल बिछाते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को डूमरा गांव से ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ