Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ क्लब में भाजपा नेता शुभकरण चैधरी द्वारा वृक्षारोपण Tree plantation by BJP leader Shubkaran Chaudhary at Nawalgarh Club

नवलगढ क्लब में भाजपा नेता शुभकरण चैधरी द्वारा वृक्षारोपण
वृक्षमित्र श्रवन कुमार जाखड़ ने 45 हज़ार वृक्ष लगाने का लिया संकल्प 
नवलगढ़ (सुभाष चन्द्र चौबदार ) कस्बे के नवलगढ क्लब में भाजपा नेता शुभकरण चैधरी द्वारा वृक्षारोपण कर क्लब के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। 11 पौधे ट्री गार्ड सहित क्लब परिसर मे लगाये गये। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक वृक्ष अपनी माता की स्मृति में धरती मां के लिए लगाने का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर
शुभकरणजी चैधरी ने कहा कि हमें हमारी धरती को हरियाली से आच्छादित करना है ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे तथा गर्मी कम हो वर्षा ज्यादा हो। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि यह क्लब सार्वजनिक क्लब है कई कारणों से आपस मे मनमुटाव होने से क्लब जीर्ण शीर्ण हो गया था। अब हमारा हाई कोर्ट में राजपरिवार व क्लब के सदस्यों से समझौता हो गया है। इस क्लब को हम पुननिर्माण करेगें ताकि जनता के काम आ सकें। कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल कोषाध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट अश्विनी कुमार फूलचंद सैनी ठाकुर आनंदसिहं शेखावत मुरली मनोहर चोबदार इंजीनियर भंवरलाल जांगिड वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ उम्मेद महला रामकुमार सिहं राठोड महेश कुमार मिश्रा संजय कुमार शर्मा सेवा ज्योति भानू प्रकाश छापोला शीशराम डूडी दीपचंद पंवार सीएल सैनी बलवीर सिंह खेदड़ सज्जन जोशी सीताराम घोडेला बाबूलाल राममोहन सेकसरिया दिनेश चंदेल  रामनिवास डूडी सरपंच ढिगाल ओमप्रकाश सैन कमल किशोर पंवार मनोज कुमार रूनला आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। आगंतुको का धन्यवाद क्लब सचिव डाॅ दयाशंकर जागिड ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ