Breaking News

6/recent/ticker-posts

महेश बसावतिया के नेतृत्व में विप्र समाज प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई cm Bhajan Lal Sharma

महेश बसावतिया के नेतृत्व में विप्र समाज प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई 

झुन्झुनू/जयपुर राजस्थान में विप्र गौरव भजनलाल शर्मा को राजस्थान की कमान सौंपने पर विप्र समाज में हर्ष की लहर है । इसको लेकर हर स्तर पर विप्र समाज अपनी आवाज हर स्तर पर बुंलद करता रहा है । इसको लेकर झुन्झुनू विप्र समाज व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री भजनलाल से उनके निवास स्थान जयपुर में मिलकर उनको बधाई दी व 36 कौम को साथ में लेकर राजस्थान को विकास के आयाम स्थापित करने की मंगलकामनाएं की बसावतिया ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया की विप्र समाज को राजनीतिक पटल पर उचित प्रतिनिधित्व दिया उनके साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा झेरलिवाला, एड्वोकेट पिंकी शर्मा , महेश शर्मा , संदीप शर्मा , विनोद शर्मा, जयप्रकाश शर्मा व सन्नमुख बालाजी धाम देवगांव के मंदिर अध्यक्ष रघुवीर सिंह जी शेखावत श्रवण जी जाखलं अशोक कुमार सेन पचेरी कलां हैदराबाद के सिटी संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर बालाजी इंफ्रा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल समाज सेवी राहुल अग्रवाल बड़े गांव वाले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ